हिमाचल: 8 जिलों में तापमान शून्य से नीचे, जाने मौसम का हाल
हिमाचल प्रदेश में मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार हिमाचल में 16 जनवरी तक बारिश-बर्फबारी के आसार नहीं हैं। प्रदेश में शीतलहर तेज हो गई है। 12 में से आठ जिलों में पारा माइनस में चला गया है, दो जिलों में न्यूनतम तापमान शून्य के आसपास है। मौसम विभाग ने बिलासपुर, ऊना, कांगड़ा, मंडी, हमीरपुर और सोलन व सिरमौर के कई क्षेत्रों में रविवार और सोमवार को घने कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया है। मैदानी क्षेत्रों में भी सुबह-शाम घने कोहरे के बीच कड़ाके की ठंड पड़ रही है। हिमाचल से लगते पंजाब के दसूहा में धुंध के कारण हुए सड़क हादसे में ऊना जिला के चार लोगों की मौत हो गई है।
शनिवार को लाहौल-स्पीति, किन्नौर, कुल्लू, चंबा, मंडी, सोलन, बिलासपुर और शिमला के ऊपरी क्षेत्रों में न्यूनतम तापमान शून्य से नीचे दर्ज किया गया है। कांगड़ा व हमीरपुर में पारा शून्य तक पहुंच गया है। किन्नौर, लाहौल-स्पीति, चंबा और कुल्लू के ऊंचे इलाकों में कड़ाके की ठंड से जनजीवन प्रभावित है। कई स्थानों पर पानी पाइपों में जम रहा है। राजधानी शिमला और धर्मशाला में शनिवार को सुबह से ही धूप खिली, जिससे दिन के समय ठंड से कुछ राहत मिली। मैदानी और निचले क्षेत्रों में करीब 11 बजे के बाद धूप निकलने से तापमान में हल्की बढ़ोतरी दर्ज की गई। हालांकि, सूर्य ढलते ही ठंड फिर से हावी हो गई। पश्चिमी विक्षोभ के कमजोर रहने से पर्वतीय इलाकों में भी बर्फ की चादर नहीं बिछ पाई है, जिससे ठंड का असर और बढ़ गया है।
