हिमाचल: 8 जिलों में कोहरे का अलर्ट, इस दिन से फिर बिगड़ेगा मौसम, जानें अपडेट
हिमाचल प्रदेश के सभी क्षेत्रों में आज यानि वीरवार को मौसम साफ रहने के आसार हैं। 30, 31 जनवरी और 3 फरवरी को ऊंची पहाड़ियों पर कुछ जगहों पर हल्की बारिश-बर्फबारी होने की संभावना है। 2 फरवरी को राज्य में कुछ जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश-बर्फबारी हो सकती है। मौसम विभाग (IMD) के अनुसार प्रदेश में आज और कल 8 जिलों में घने कोहरे की चेतावनी दी गई है। ऊना, हमीरपुर, बिलासपुर, कांगड़ा, चंबा, सोलन, मंडी और सिरमौर जिलों में सुबह 10 बजे तक कोहरा छाया रहेगा। इससे विजिबिलिटी 100 मीटर से भी नीचे गिर सकती है। इसे देखते हुए वाहन चालकों को सावधानी से गाड़ी चलाने की सलाह दी गई है।
राज्य में आज मौसम पूरी तरह साफ रहने का पूर्वानुमान है। इससे सड़क, बिजली व पानी की बहाली के काम में तेजी आएगी। राज्य में अभी भी चार नेशनल हाईवे समेत 885 सड़कें बंद पड़ी हैं। इसी तरह, 3237 बिजली के ट्रांसफॉर्मर ठप होने से सैकड़ों गांव अंधेरे में डूबे हुए हैं। प्रदेश में 121 पेयजल योजनाएं भी बंद पड़ी हैं। IMD के अनुसार- 30 और 31 जनवरी को अधिक ऊंचे क्षेत्रों में हल्की बारिश-बर्फबारी हो सकती है, जबकि निचले व मध्यम ऊंचाई वाले इलाकों में मौसम पूरी तरह साफ रहेगा। एक फरवरी को फिर से स्ट्रांग वेस्टर्न डिस्टर्बेंस एक्टिव हो रहा है। इस दिन अधिक ऊंचे पहाड़ों पर फिर से भारी बर्फबारी और निचले इलाकों में अच्छी बारिश के आसार हैं। 2 और 3 फरवरी को वेस्टर्न डिस्टर्बेंस थोड़ा कमजोर जरूर पड़ेगा, लेकिन बारिश-बर्फबारी ज्यादातर भागों में होगी।
प्रदेश में अगले तीन दिन के दौरान ठंड से राहत मिलेगी। मौसम साफ रहने से तापमान में हल्का उछाल आएगा। प्रदेश का औसत अधिकतम तापमान अभी सामान्य से 1.3 डिग्री कम और न्यूनतम तापमान नॉर्मल से 0.3 डिग्री कम चल रहा है।
