हिमाचल हाई कोर्ट अधिवक्ताओं की क्रिकेट टीम साउथ अफ्रीका के लिए रवाना
हिमाचल प्रदेश हाई कोर्ट के अधिवक्ताओं की क्रिकेट टीम “रैवेंसवुड ब्लास्टर” साउथ अफ्रीका के दौरे के लिए रवाना हो गई है। इस अवसर पर रविवार को चंडीगढ़ स्थित हिमाचल भवन में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जहां उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने टीम की जर्सी का अनावरण किया और खिलाड़ियों को शुभकामनाओं के साथ रवाना किया।
उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने खिलाड़ियों को अनुशासन, टीम वर्क और खेल भावना के साथ अच्छा प्रदर्शन करने का संदेश दिया। इस क्रिकेट टीम में कुल 14 सदस्य शामिल हैं। साउथ अफ्रीका दौरे के दौरान टीम चार मैच खेलेगी, जो केपटाउन और जोहानबर्ग क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित किए जाएंगे। गौरतलब है कि हिमाचल हाई कोर्ट अधिवक्ताओं की यह टीम का दूसरा अंतरराष्ट्रीय दौरा है। इससे पहले टीम ने पिछले वर्ष दुबई में भी एक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट टूर्नामेंट में भाग लिया था।
