हिमाचल: HRTC को जल्द मिलेंगी 297 नई इलेक्ट्रिक बसें, उप मुख्यमंत्री ने किया निरीक्षण
हिमाचल पथ परिवहन निगम (एचआरटीसी) के बेड़े में शामिल की जाने वाली 297 नई इलेक्ट्रिक बसों के हिमाचल पहुंचने से पहले ट्रायल प्रक्रिया जारी है। इसी कड़ी में बुधवार को उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने ट्रायल के लिए भेजी गई इलेक्ट्रिक बस के प्रोटोटाइप का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उप मुख्यमंत्री ने बस के भीतर कुछ आवश्यक बदलाव करने को लेकर कंपनी के प्रतिनिधियों को दिशा-निर्देश दिए। जानकारी के अनुसार, इलेक्ट्रिक बस का ट्रायल 8 जनवरी से शुरू किया गया है। ट्रायल के तहत अलग-अलग भौगोलिक और सड़क परिस्थितियों में बस की क्षमता और प्रदर्शन का परीक्षण किया जा रहा है। पहले दिन बस का ट्रायल सोलन से अर्की (वाया मांजू), दूसरे दिन सोलन से सराहा (वाया नारग), तीसरे दिन शिमला से गिरिपुल (वाया कुफरी-चायल), चौथे दिन शिमला से जयनगर (वाया शालाघाट) और पांचवें दिन शिमला से खड़काहन (वाया मशोबरा) मार्ग पर किया गया।
निगम प्रबंधन के अनुसार, इलेक्ट्रिक बस 80 प्रतिशत बैटरी चार्ज के साथ लगभग 180 किलोमीटर की दूरी तय करने में सक्षम है। ट्रायल समाप्त होने के बाद एचआरटीसी प्रबंधन द्वारा कंपनी को एक विस्तृत रिपोर्ट सौंपी जाएगी, जिसमें बस के भीतर किए जाने वाले सुधारों और आवश्यक बदलावों का उल्लेख होगा। इसी रिपोर्ट के आधार पर कंपनी नई इलेक्ट्रिक बसों का निर्माण करेगी। यह प्रोटोटाइप बस हैदराबाद स्थित ऑलेक्ट्रा कंपनी द्वारा ट्रायल के लिए भेजी गई है। उल्लेखनीय है कि इसी कंपनी की इलेक्ट्रिक बसें पिछले 10 वर्षों से रोहतांग क्षेत्र में सफलतापूर्वक संचालित हो रही हैं। इस अवसर पर एचआरटीसी के प्रबंध निदेशक डॉ. निपुण जिंदल भी मौजूद रहे। वहीं, डीएम शिमला देवासेन नेगी ने बताया कि वे स्वयं भी बस का ट्रायल ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि बस का प्रदर्शन अच्छा रहा है और उप मुख्यमंत्री द्वारा किए गए निरीक्षण के दौरान कंपनी को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं।
