हिमाचल: 4-5 नवंबर को बारिश-बर्फबारी के आसार, 6 जिलों में तूफान का येलो अलर्ट
प्रदेश में 4 और 5 नवंबर को बारिश व हल्की बर्फबारी के आसार है। मौसम विभाग ने आज ऊना, बिलासपुर, चंबा, कांगड़ा, मंडी और हमीरपुर जिला में आंधी व तूफान चलने का यलो अलर्ट जारी किया है। इस दौरान अधिक ऊंचे क्षेत्रों में हल्का हिमपात और निचले इलाकों में हल्की बारिश हो सकती है। कल यानी पांच नवंबर को भी प्रदेश में मौसम खराब रहेगा। इस दौरान ऊंचे पहाड़ों पर हल्की बर्फबारी और मैदानी व मध्यम ऊंचाई वाले भागों में हल्की बूंदाबांदी होने का पूर्वानुमान है। परसों से पूरे प्रदेश में मौसम साफ हो जाएगा।
मौसम विभाग के अनुसार, नवंबर महीने में अधिकतम तापमान नॉर्मल से ज्यादा बना रहेगा। इसी तरह अधिक ऊंचे क्षेत्रों का न्यूनतम पारा सामान्य से कम और कुछ क्षेत्रों में सामान्य से अधिक बना रहेगा। वहीं नवंबर माह में बारिश सामान्य होगी। वर्तमान में प्रदेश के दो शहरों का तापमान माइनस में और 13 शहरों का पारा 10 डिग्री सेल्सियस से कम चल रहा है। कुकुमसेरी का तापमान माइनस 1.5, ताबो का माइनस 0.1 डिग्री और केलांग का 0.1 डिग्री सेल्सियस चल रहा है। पोस्ट मानसून सीजन में सामान्य से 158 प्रतिशत ज्यादा बारिश हुई है। प्रदेश में एक अक्टूबर से 4 नवंबर तक औसत 26.5 मिलीमीटर बारिश होती है, लेकिन इस बार 68.5 मिलीमीटर बादल बरस चुके हैं।
