ज्वालामुखी: गणतंत्र दिवस परेड में हिस्सा लेकर लौटे साहिल का स्कूल पहुँचने पर स्वागत
ज्वालामुखी उपमंडल के अंतर्गत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पलियार (लंघा), तहसील खुंडियां के +2 कक्षा के छात्र साहिल कुमार ने राज्यस्तरीय NSS गणतंत्र दिवस परेड में भाग लेकर विद्यालय व क्षेत्र का नाम रोशन किया। साहिल कुमार ने 26 जनवरी 2026 को शिमला में आयोजित गणतंत्र दिवस परेड में भाग लिया था।
साहिल कुमार का चयन राज्यस्तरीय परेड के लिए कई चरणों में हुआ। सबसे पहले जिला कांगड़ा के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बड़ोह में NSS का पाँच दिवसीय जिला स्तरीय शिविर आयोजित किया गया, जिसमें साहिल का चयन Pre-RD कैंप के लिए हुआ। इसके पश्चात जिला ऊना के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय वाल ऊना में आयोजित पाँच दिवसीय Pre-RD कैंप में उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर साहिल का चयन राज्यस्तरीय RD कैंप के लिए किया गया। इसके बाद शिमला जिले के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय लाल पानी में दस दिवसीय राज्यस्तरीय RD कैंप आयोजित हुआ, जहाँ से साहिल कुमार को रिज मैदान, शिमला में आयोजित गणतंत्र दिवस परेड में भाग लेने का गौरव प्राप्त हुआ।
गणतंत्र दिवस परेड से लौटने पर साहिल कुमार का विद्यालय परिसर में गर्मजोशी से स्वागत किया गया। विद्यालय प्रशासन की ओर से राकेश राणा ने साहिल कुमार को बधाई दी इस अवसर पर प्रवक्ता सीमा देवी एवं प्रवक्ता कुलदीप सिंह राणा ने भी साहिल कुमार और उनके परिवार को बधाई दी तथा भविष्य में शिक्षा के क्षेत्र में भी इसी प्रकार उत्कृष्ट प्रदर्शन करने का आशीर्वाद दिया। कार्यक्रम में प्रवक्ता अमित कुमार, रंजना राणा, शशि कुमार, अनीता कुमारी, सपना देवी, ओंकार शर्मा, जगदीश चंद, हेडटीचर अरविंद राणा, पूजा शर्मा, बबिता ठाकुर, कमलेश कुमार सहित विद्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।
