कुल्लू: सैंज में बाढ़ की चपेट में आई बस और कार, ब्यास नदी की भेंट चढ़ी निर्माणाधीन इमारत

जिला कुल्लू में बीती रात हुई भारी बारिश के चलते रायसन में सड़क बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है, जिसके चलते वाहनों की आवाजाही बंद हो गई है। ऐसे में अब लेफ्ट बैक होते हुए कुल्लू से मनाली के लिए गाड़ियों को भेजा जा रहा है। वहीं, सैंज में भी नदी में बाढ़ आने के चलते सड़क बह गई है। इसके अलावा सड़क किनारे खड़ी की गई एक बस और एक ऑल्टो कार भी पानी में बह गई। वहीं, पारला भुंतर में भी एक निर्माणाधीन भवन पार्वती नदी की भेंट चढ़ गया है। ऐसे में नदी किनारे रहने वाले लोग अपने घरों को खाली कर रहे हैं। जिला प्रशासन के द्वारा भी लोगों से आग्रह किया गया है कि वह नदी नालों से दूर रहें। बीती रात हुई भारी बारिश के चलते कुल्लू जिले में नदी नाले उफान पर हैं और कई जगह पर लोगों का संपर्क भी सबसे कट गया है। ऐसे में जिला प्रशासन भी नुकसान का जायजा लेने में जुट गया है और प्रभावित परिवारों की मदद के लिए भी कार्य किया जा रहा है। कुल्लू जिले के जिया गांव में भी पार्वती नदी में आई बाढ़ के चलते भूमि कटाव हुआ है, जिससे नदी किनारे बने घरों को खतरा पैदा हो गया है। जिया गांव के ग्रामीण संजीव कुमार और मेघ सिंह ने बताया कि यहां पर नदी किनारे से लोगों को हटाया जा रहा है। हालांकि अभी तक घरों को नुकसान नहीं पहुंचा है, लेकिन अगर दोपहर को फिर से भारी बारिश होती है तो इससे नदी किनारे बने मकान ढह सकते हैं।