कुल्लू में 18.80 ग्राम चिट्टा व नकदी के साथ दो गिरफ्तार
दिनांक 26 जनवरी 2026 की रात को गुप्त सूचना के आधार पर एसटीएफ कुल्लू की टीम ने भुंतर स्थित एक निजी होटल में दबिश दी। कार्रवाई के दौरान होटल के कमरा नंबर 303 की तलाशी ली गई, जहां से 18.80 ग्राम हेरोइन (चिट्टा) तथा 1,02,600 रुपये नकद बरामद किए गए। मामले में दो आरोपियों को मौके पर गिरफ्तार किया गया है।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान विकास दीप सिंह (23 वर्ष) पुत्र सविंदर सिंह, निवासी मकान नंबर 387, मजीठा रोड, खंडेवाला चौक, मॉडल स्टडी स्कूल के पास, थाना मजीठा रोड, तहसील व जिला अमृतसर, पंजाब तथा पूनम (21 वर्ष) पुत्री ललित सिंह, निवासी ग्राम व डाकघर बंडरोल, तहसील व जिला कुल्लू के रूप में हुई है। इस संबंध में थाना भुंतर में एफआईआर नंबर 15/26 दिनांक 26-01-2026 के तहत एनडीपीएस एक्ट की धारा 21 व 29 के अंतर्गत मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस द्वारा आगे की जांच जारी है। इस कार्रवाई में शामिल एसटीएफ टीम में हेड कांस्टेबल राजेश कुमार, हेड कांस्टेबल समीर कुमार, महिला कांस्टेबल सरिता, हेड होमगार्ड नितेश तथा कांस्टेबल अशोक कुमार शामिल थे।
