कुनिहार: 101 ग्राम अफीम व 407 ग्राम चरस के साथ 2 गिरफ्तार
बुधवार, 10 दिसंबर को पुलिस थाना कुनिहार की टीम थाना क्षेत्र में गश्त और अपराधों की रोकथाम के लिए तैनात थी। इसी दौरान टीम को गुप्त सूचना मिली कि कुफ्टू की ओर से एक स्कूटी पर दो व्यक्ति कुनिहार की तरफ आ रहे हैं। जानकारी के अनुसार दोनों मादक पदार्थ–अफीम और चरस–की तस्करी करते हैं और इस दिन भी भारी मात्रा में नशा बेचने की फिराक में थे। सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने तुरंत कार्रवाई करते हुए नाकाबंदी की और संदिग्ध स्कूटी को रोककर तलाशी ली। जांच के दौरान स्कूटी पर सवार दोनों व्यक्तियों की पहचान संजय कुमार (पुत्र शालिग राम), निवासी गाँव काटल, तहसील अर्की, जिला सोलन, उम्र 44 वर्ष, और राजकुमार उर्फ ‘बाज़ी’ (पुत्र अमीचंद), निवासी गाँव रौ, डाकखाना मांजू, तहसील अर्की, जिला सोलन, उम्र 42 वर्ष के रूप में हुई। उनके कब्जे से 101 ग्राम अफीम और 407 ग्राम चरस बरामद की गई।
मामले को लेकर पुलिस थाना कुनिहार में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। जांच के दौरान पुलिस ने तस्करी में उपयोग की गई स्कूटी को भी कब्जे में ले लिया। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और उन्हें गुरुवार, 11 दिसंबर को अदालत में पेश किया जा रहा है। पुलिस उनके पूर्व आपराधिक रिकॉर्ड की भी पड़ताल कर रही है। मामले की पुष्टि डीएसपी सोलन अशोक चौहान ने की है।
