रामपुर: अंतरराष्ट्रीय लवी मेले की तैयारियां जोरों पर, ठेकेदारों को 3 दिन में काम शुरू करने के निर्देश
शिमला जिला के रामपुर में आयोजित होने वाले अंतरराष्ट्रीय लवी मेला 2025 की तैयारियां जोरों पर हैं। प्रशासन ने मेले के दौरान दुकानों और स्टॉलों की सुचारू व्यवस्था के लिए दो अलग-अलग कमेटियां गठित की हैं। स्टॉलों का आबंटन 5 नवंबर से शुरू होकर 10 नवंबर तक पूरा कर लिया जाएगा, ताकि व्यापारी 11 नवंबर से पहले अपने स्टॉल सजा सकें। मेले की तैयारियों को लेकर नगर परिषद ने मीटिंग भी की है।
एसडीएम रामपुर हर्ष अमरेंद्र सिंह ने बताया कि लवी मेला मैदान में स्टॉल आबंटन का समन्वय तहसीलदार रामपुर करेंगे। इस कमेटी में नगर परिषद रामपुर के कनिष्ठ अभियंता, लोक निर्माण विभाग के कनिष्ठ अभियंता, फील्ड कानूनगो रामपुर और नगर परिषद के एकाउंटेंट शामिल हैं। वहीं, राष्ट्रीय राजमार्ग-5 (NH-5) पर प्लॉट आबंटन का कार्य तहसीलदार ननखड़ी की अध्यक्षता में होगा। इस कमेटी में राष्ट्रीय राजमार्ग-5 रामपुर के कनिष्ठ अभियंता, विद्युत बोर्ड रामपुर के कनिष्ठ अभियंता, फील्ड कानूनगो कुमसू और लोक निर्माण विभाग के एकाउंटेंट को शामिल किया गया है। एसडीएम ने कहा कि दोनों कमेटियां निर्धारित समय पर आबंटन कार्य शुरू करेंगी, जिससे किसी भी व्यापारी को असुविधा न हो और मेला सुचारू रूप से संपन्न हो सके।
रामपुर नगर परिषद ने लवी मेले की तैयारियों को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की। बैठक की अध्यक्षता नगर परिषद अध्यक्ष मुस्कान चारस ने की। इसमें शहर की सफाई, नालियों की मरम्मत और सीसीटीवी कैमरों को दुरुस्त करने जैसे आवश्यक कार्यों पर चर्चा हुई। कार्यकारी अधिकारी बी.आर. नेगी ने बताया कि मेले से पहले सभी खराब पड़े सीसीटीवी कैमरे ठीक किए जाएंगे और नालियों की सफाई पूरी कर ली जाएगी। सफाई, गर्म पानी, रात्रिभोज और नालियों की मरम्मत के टेंडर जारी हो चुके हैं, जबकि झूले, सफाई और डोम लगाने की टेंडर प्रक्रिया जारी है। नेगी ने कहा कि नगर परिषद मेला कमेटी के साथ मिलकर सभी तैयारियां समय पर पूरी करेगा। उन्होंने सभी वार्डों में चल रहे और रुके हुए कार्यों की समीक्षा करते हुए ठेकेदारों को तीन दिन के भीतर काम शुरू करने के निर्देश दिए। यदि निर्धारित समय-सीमा में ठेकेदार कार्य शुरू नहीं करते हैं, तो उनके टेंडर रद्द कर अन्य ठेकेदारों को कार्य सौंपा जाएगा। नगर परिषद का लक्ष्य है कि इस वर्ष का लवी मेला स्वच्छ और सुव्यवस्थित माहौल में संपन्न हो।
बुशहर ऑटो ऑपरेटर यूनियन ने मेले के दौरान ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर नया प्लान तैयार किया है। यूनियन की कार्यकारिणी बैठक की अध्यक्षता चेयरमैन ओम प्रकाश ने की, जिसमें 12 सदस्य उपस्थित थे। नए ट्रैफिक प्लान के अनुसार, रामपुर से मेला ग्राउंड की ओर जाने वाले ऑटो पेट्रोल पंप के सामने सवारियां उतारेंगे। वापसी के लिए ये ऑटो एचआरटीसी वर्कशॉप चौक या पाटबंग्ला चौक से सवारियां भर सकेंगे। खनेरी से आने वाले ऑटो रिक्शों के लिए पार्किंग एचआरटीसी वर्कशॉप के पीछे निर्धारित की गई है। यूनियन ने ऑटो चालकों से अपील की है कि वे सवारियां बैठाते समय ही किराया वसूलें, ताकि समय और यातायात दोनों की बचत हो सके।
