प्रदेश में हुए हादसों पर नेता प्रतिपक्ष ने प्रकट किया शोक, प्रशासन से राहत और बचाव कार्य तेज करने की अपील

प्रदेश में हो रही भारी बारिश, भूस्खलन और बादल फटने की घटनाओं ने तबाही मचा दी है। कई क्षेत्रों से जनधन की भारी हानि की खबरें सामने आ रही हैं। विशेष रूप से कांगड़ा और बंजार क्षेत्रों में हालात गंभीर बने हुए हैं। नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने इन घटनाओं पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि कांगड़ा के प्रियदर्शनी हाइडिल प्रोजेक्ट, सोकणी दा कोट (खनियारा), धर्मशाला में मणुणी खड्ड में पानी का बहाव अचानक बढ़ जाने के कारण कई मजदूरों के बहने की हृदय विदारक घटना सामने आई है। वहीं, बंजार विधानसभा क्षेत्र के विहाली गांव में बादल फटने से एक ही परिवार के तीन लोगों की दुखद मृत्यु हो गई है। ठाकुर ने इस दुखद घड़ी में पीड़ित परिवारों के प्रति गहरी संवेदना प्रकट की है। उन्होंने ईश्वर से प्रार्थना की कि दिवंगत आत्माओं को शांति और उनके परिजनों को इस असहनीय दुख को सहने की शक्ति प्रदान करें। साथ ही उन्होंने प्रशासन से आग्रह किया है कि राहत और बचाव कार्यों में तेजी लाई जाए, ताकि आपदा ग्रस्त लोगों को जल्द से जल्द सहायता पहुंचाई जा सके। नेता प्रतिपक्ष ने प्रदेशवासियों और पर्यटकों से अपील की है कि वे खराब मौसम को ध्यान में रखते हुए जोखिम वाले स्थानों पर जाने से बचें, प्रशासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करें, और जब तक बहुत आवश्यक न हो, घर से बाहर न निकलें। उन्होंने सभी से सुरक्षित स्थानों पर रहने की अपील की है।