इदाैरा : पंडित दीपक सनातन एस्ट्रो अवार्ड से हुए सम्मानित
( words)

मनीष ठाकुर। इंदाैरा
अखिल भारतीय सरस्वती ज्योतिष मंच के तत्वाधान में पंडित राजीव शर्मा के द्वारा होटल रीजेंट पार्क जालंधर में 69th ज्योतिष महासम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें देश-विदेश के जाने माने 250 से ज्यादा ज्योतिषियों ने भाग लिया तथा ज्योतिष पर किए गए शोधों के बारे में वैज्ञानिक रूप से स्पष्ट किया गया। इस सम्मेलन में मुख्य तौर पर सुरडवां के पंडित दीपक सनातन को ज्योतिष एवं आध्यात्मिक क्षेत्र में अतुलनीय कार्य करने पर एवं आधुनिक ज्योतिष पर शोध करने हेतु एस्ट्रो स्टार अवार्ड, अंग वस्त्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया और आगे चल कर ज्योतिष के क्षेत्र में नए आयाम प्राप्त करने के लिए प्रोत्साहित किया गया।