HRTC के बस चालक व परिचालक को किया सम्मानित
उपमंडल की ग्राम पंचायत पलोग के गांव मांजू में हिमाचल पथ परिवहन निगम की बस के चालक व परिचालक को कोराना योद्धा के रूप में पंचायत प्रधान योगेश चौहान द्वारा सम्मानित किया गया। उन्होने कहा कि जहां स्वास्थ्य विभाग, पुलिस, जल शक्ति, सफाई कर्मचारी व अन्य विभागों के कर्मचारी कोराना काल में निडर होकर अपनी सेवाएं दे रहे हैं। वहीं दूसरी ओर हिमाचल पथ परिवहन निगम के ये कर्मचारी भी किसी कोराना योद्धा से कम नहीं है, जोकि लोगों को अपने गंतव्य स्थान पर पहुंचाने के लिए बिना किसी भय के अपनी सेवाएं दे रहे हैं। इस अवसर पर पूर्व उपप्रधान अनूप चौहान, समाजसेवी बाबूराम शर्मा, शालिगराम शर्मा, समाजसेविका विनती मुकुल, सुदेश चौहान, भूपाल सिंह छेत्री, नरेंद्र कौशल व अन्य ग्रामीण उपस्थित रहे।
