देहरा : महाविद्यालय ढलियारा में हुआ इग्नू की प्रेरणा सभा का आयाेजन

विनायक ठाकुर । देहरा
राजकीय महाविद्यालय ढलियारा के इग्नू अध्ययन केंद्र 1140 में जुलाई सत्र के विद्यार्थियों के लिए वर्चुअल माध्यम से प्रेरणा सभा का आयोजन किया। अध्ययन केंद्र के समन्वयक डॉ. स्वदीप सूद ने ऑनलाइन माध्यम से इसकी अध्यक्षता की तथा नए पंजिकृत विद्यार्थियों को इग्नू की वर्ष भर चलने वाली चलने वाली गतिविधियों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने विद्यार्थियों से अनुरोध किया कि वे अपनी ईमेल आईडी और फोन नंबर उपडेट रखे, जिससे उन्हें इग्नू से मिलने वाली सभी प्रकार की जानकारियां आसानी से मिल सकें। सभा के अंत में प्रो. संजीव ठाकुर सहायक समन्वयक इग्नू नें सभा में उपस्थित सभी का वॉट ऑफ थैंक्स किया। इस कार्यक्रम में लगभग 100 शिक्षार्थियों ने भाग लिया। कार्यक्रम के दौरान प्रो. संजीव, अनीता, डॉ. आरती, डॉ. शर्मिता प्रो. विनीत तथा इग्नू स्टॉफ राज मनकोटिया, रजनीश तथा पवन उपस्थित रहे।