देहरा में डाक प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटन

भारतीय डाक विभाग के मंडलीय कार्यालय देहरा में नव निर्मित डाक प्रशिक्षण केंद्र डब्ल्यूटीसी देहरा का उद्घाटन वंदिता कोल चीफ पोस्टमास्टर जनरल, शिमला के द्वारा किया गया। यह डाक प्रशिक्षण केंद्र लगभग 11.50 लाख की लागत से तैयार किया गया है, जिसमें सभी आधुनिक कंपूटरीकृत उपकरण उपलब्ध है। इस डाक प्रशिक्षण केंद्र के बनने से देहरा मंडल के अंतर्गत लगभग 700 से 800 विभागीय कर्मचारियों को फायदा मिलेगा। मुख्य अतिथि वंदिता कौल ने बताया कि देहरा में डाक प्रशिक्षण केंद्र खुलने से स्थानीय कर्मचारियों को विभागीय व व्यवसायिक प्रशिक्षण देहरा में ही दिया जा सकेगा जिससे भारतीय डाक के उत्पादों और सेवाओं को उच्चतम गुणवत्ता के साथ आम ग्राहकों को प्रदान करने में कारगर सिद्ध होगा। उन्होंने बताया की देहरा डाक मंडल हमेशा ही परिमंडल स्तर पर अच्छा कार्य करता रहा है और इस वितीय वर्ष में भी बहुत सारी विभागीय सेवाओं में देहरा प्रथम स्थान पर बना हुआ है, जिसकी उन्होंने प्रसंशा की है। इस मौके पर डाक अधीक्षक देहरा बलबीर चंद ने बताया कि जिन प्रशिक्षणों के लिये विभागीय कर्मचरियों को पहले शिमला, ऊना व धर्मशाला जाना पड़ता था, अब वह प्रशिक्षण स्तर इस प्रशिक्षण केंद्र के खुलने से देहरा में उपलब्ध हो जाएगा, जो कि विभागीय कर्मचारियों के लिए बहुत लाभकारी सिद्ध होगा। इसके अलावा वंदिता कौल, चीफ पोस्टमास्टर जनरल, शिमला द्वारा पौधारोपन भी देहरा डाकघर के परिसर में किया गया।