इंदाैरा स्कूल ने मनाया वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह

मनीष ठाकुर । इंदाैरा
राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय इंदाैरा में आज वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह का आयोजन किया गया। इसमें इंदाैरा विधायक मलेंद्र राजन ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। समारोह का आयोजन विद्यालय के प्रांगण में किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत राष्ट्रीय गीत से हुई, जिसमें स्कूल की छात्राओं द्वारा राष्ट्रीय गीत गाया गया। उसके पश्चात मुख्यातिथि का स्वागत किया गया। मुख्यातिथि द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। स्कूल की छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना का गायन किया गया। इसके उपरांत बच्चों के बार्षिक रिपोर्ट कार्ड उपलब्ध करवाए गए, छात्राओं ने अलग-अलग सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लिया व दर्शकों को मनोरंजित किया।
छात्राओं को मुख्यातिथि द्वारा सम्मानित किया गया। इसके पश्चात मलेंद्र राजन द्वारा बच्चों को संबोधित किया गया। अच्छे से पढ़कर क्षेत्र का नाम रोशन करने की बात कही गई, वह मुख्यातिथि ने यह भी कहा की यदि किसी भी छात्रा को मेरे द्वारा किसी भी प्रकार की मदद की जरूरत पड़ती है, तो वे बेझिझक मुझसे मदद ले सकते हैं। इसके पश्चात छात्राओं द्वारा राष्ट्र गान कर समारोह का समापन किया गया। इस उपलक्ष्य पर स्कूल के प्रधानाचार्य मोहन शर्मा व समस्त स्कूल का स्टाफ उपस्थित रहा।