इंदौरा: अधर्म पर धर्म की जीत का प्रतीक दशहरा : मलेंद्र राजन

खंड स्तरीय दशहरा उत्सव में विधायक मलेंद्र राजन ने की बतौर मुख्यातिथि शिरकत
इंदौरा: इंदौरा क्षेत्र में कृष्णा रामलीला क्लब इंदौरा सहित डाह कुलाड़ा, मोहटली, चूहड़पुर, इंदपुर सुरड़वां, भोग्रवां, मलाहड़ी सहित विभिन्न गांवों में निरंतर रामलीला मंडल का क्रम जारी रहा और आज रावण दहन के साथ दशहरा उत्सव मनाया गया। इससे पहले इंदौरा में विशाल शोभायात्रा निकाली गई। वहीं राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला इंदौरा के मैदान में खंड स्तरीय दशहरा उत्सव कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें क्षेत्र के विधायक मलेंद्र राजन ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि रामलीला मंचन जहां मानव जाति को मर्यादाओं का पालन करने का संदेश देता है, वहीं विजय दशमी के अवसर पर रावण दहन से भीतर के रावण को तिलांजलि देने की प्रेरणा समाज को लेनी चाहिए। उन्होंने कहा कि दशहरा बुराई पर अच्छाई की जीत, अधर्म पर धर्म की जीत का प्रतीक माना जाता है। इस अवसर पर कृष्णा रामलीला क्लब इंदौरा द्वारा मुख्यातिथि व अन्य गणमान्यों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।