इंदौरा: स्नातक महाविद्यालय ने मनाया "हिंदी दिवस"
राजकीय स्नातक महाविद्यालय इंदौरा में आज 14 सितंबर को "हिंदी दिवस" मनाया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय की प्राचार्या डॉक्टर सुमीक्षा गुप्ता ने की । कार्यक्रम के आयोजक हिंदी के प्राध्यापक कुलवंत परमार ने सभी का स्वागत किया, इस अवसर पर बच्चों ने कविता पाठ और हिंदी विषय पर अपने विचार रखे। महाविद्यालय के प्राध्यापकों ने भी कविता पाठ व हिंदी पर अपने व्याख्यान दिए महाविद्यालय के प्राध्यापकों में डॉक्टर अश्वनी अवस्थी, प्रोफेसर योगेश पाल, प्रोफेसर अंजना गौतम, प्रोफेसर रेखा पठानिया, प्रोफेसर विवेक प्रोफेसर रोहित गांधी, प्रोफेसर आरती देवी, प्रोफेसर रजनी, प्रोफेसर सुरेश, व अन्य स्टाफ उपस्थित रहा। इस अवसर पर महाविद्यालय की छात्राओं में शिवांगी शर्मा, दीक्षा ,अंजलि, साक्षी, रेवा ,प्रगति व पलक ने कविता पाठ प्रस्तुत किया अंत में प्रोफेसर कुलवंत परमार ने सभी उपस्थित प्राध्यापकों व छात्र-छात्राओं का धन्यवाद किया।