इंदौरा : घर नल जल योजना के तहत बिछाई पाइपों में लीकेज की समस्या से लोगों झेलनी पड़ रही परेशानी

केंद्र सरकार के हर घर नल जल योजना के तहत प्रदेश में हर जगह नई पाइपलाइन बिछाने काम जोरों पर चला हुआ है। इंदौर क्षेत्र में इस योजना के तहत करोड़ों रुपए का कार्य एक फर्म को दिया गया है। आलम ये है कि उक्त ठेकेदार द्वारा जल शक्ति विभाग के नियमों को दरकिनार कर ये पाइपें सही तरीके से नहीं बिछाई गई है। पाइप लाइनों से पानी के लगातार लीकेज होने के कारण उपतहसील ठाकुरद्वारा के अंतर्गत आने वाली पंचायतों की तमाम जनता को दूषित पानी पीने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। गांव ठाकुरद्वारा के बसंतपुर तथा तकरीबन 5 किलोमीटर तक बिछाई गई मेन बड़ी पाइपलाइन में कई स्थानों पर पानी लीकेज हो रहा है। जानकारी के अनुसार इस काम को ठेके पर लेकर आगे फिर छोटे-छोटे अन्य ठेकेदारों में बांट दिया है। वही छोटे-छोटे ठेकेदार कार्य को जल्दी खत्म करने और पैसे कमाने के चक्कर में घटिया कार्य कर रहे हैं। कई जगह पर पाइपों को गंदी नालियों के पास बिछाया गया है। पानी की लीकेज के कारण गंदा पानी पाइपों के जरिए लोगों के घर जा रहा है। स्थानीय लोगों ने बताया कि इस समस्या के बारे में काम कर रहे ठेकेदार के सुपरवाइजर को भी बता चुके हैं, पर उन पर कोई असर नहीं होता नजर आया है। इस संबंध में जल शक्ति विभाग इंदौरा के कनिष्ठ अभियंता प्रदीप शर्मा ने कहा कि फर्म को पाइप लाइन ठीक करने को लेकर कई बार बोल चुके हैं किन्तु फर्म इसे ठीक नहीं कर रही है। इस फर्म के कार्य को आज से रुकवा दिया गया है, जब तक लीकेज को फर्म ठीक नहीं करती तब तक फर्म को आगे कार्य नहीं करने दिया जाएगा।