इंदौरा: जेसीबी से सड़क उखाड़ बना दिया स्पीड ब्रेकर

-ठेकेदार द्वारा नियमों को ताक पर रखकर किया जा रहा काम
-लोक निर्माण विभाग ने मूंदी आंखें, लोगों में रोष
इंदौरा-सनौर सड़क किनारे तार बिछाने के लिए कंपनी के ठेकेदार द्वारा नियमों को ताक पर रखकर काम किया जा रहा है। ठेकेदार की लेबर द्वारा नाली निकालने के बाद सड़क के किनारे न तो मिट्टी ठीक से बिछाई जा रही है और न ही सड़क से 5 मीटर दायरे के बाहर यह नाली निकाली जा रही है। इससे दुर्घटनाओं का खतरा बढ़ गया है।
अब ठेकेदार द्वारा रात के अंधेरे में जेसीबी लगाकर सड़क के आर-पार नाली खोद दी गई है। हैरत की बात तो यह है कि तार बिछाने के बाद न तो सड़क की स्थिति को सुधारा गया और न ही वहां से मिट्टी को सही ढंग से हटाया गया। इससे वहां मिट्टी का लगभग आधा फुट ऊंचा स्पीड ब्रेकर बन गया है। वहीं, इतना कुछ होने के बाद भी लोक निर्माण विभाग आंखें मूंद कर बैठा हुआ है। विभाग के इस रवैये से स्थानीय जनता में काफी रोष है। इस बारे में विभाग के कनिष्ठ अभियंता निश्चल सिंह सैनी से बात की तो उन्होंने बताया कि ठेकेदार को सड़क दुरुस्त करने के आदेश दिए गए हैं।