इंदौरा : डमटाल के डैकवां में सेफ्टी फ्यूज वायर किए बरामद
( words)

मनीष ठाकुर / इंदौरा
थाना डमटाल के अन्तर्गत मिली जानकारी के अनुसार पुलिस द्वारा ग्राम पंचायत डैकवां में गुप्त सूचना मिलने पर एक दुकान में छापा मारा,छापे के दौरान दुकान से डेटोनेटर,जिलेटिन ट्यूब व सेफ्टी फ्यूज वायर बरामद किए है।मामले की पुष्टि करते हुए नूरपुर डीएसपी सुरेंद्र शर्मा ने बताया कि पूर्व उप प्रधान सतीश कुमार उर्फ सेठी की दुकान से 6 डेटोनेटर,चार जिलेटिन ट्यूब व सेफ्टी फ्यूज वायर बरामद किए गए हैं। पुलिस द्वारा उपरोक्त को हिरासत में लेकर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।