इंदौरा: बाड़ी-कंदरोड़ी के विद्यार्थियों ने निकाली सड़क सुरक्षा रैली

-प्राचार्य बोले, यातायात नियमों का पालन न करने से होती हैं अधिकतर दुर्घटनाएं
- सड़क सुरक्षा नियमों का पालन कर स्वयं और दूसरों की बचाएं जान
राजकीय प्राथमिक पाठशाला बाड़ी-कंदरोड़ी के विद्यार्थियों द्वारा आज सड़क सुरक्षा रैली निकाली गई और सड़क सुरक्षा के नारे लगाए गए। इस अवसर पर प्राचार्य ने कहा कि सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करके हम स्वयं की और सामने वाले की भी जान बचा सकते हैं।
उन्होंने कहा कि हमें दो पहिया वाहन चलाते समय हमेशा हेलमेट का प्रयोग करना चाहिए। कभी भी शराब पीकर गाड़ी नहीं चलानी चाहिए। हमेशा सीट बेल्ट बांधकर गाड़ी चलानी चाहिए। वाहन चलाते समय कभी भी मोबाइल फोन पर बात नहीं करनी चाहिए और हमेशा ट्रैफिक नियमों का पालन करना चाहिए।
उन्होंने कहा कि अधिकतर दुर्घटनाएं यातायात नियमों का पालन न करने के कारण होती हैं। इसलिए प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है कि यातायात नियमों का खुद भी अनुपालन करें और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें।