इंदौरा : मोहटली गांव में दिनदहाड़े चोरों ने सोने के जेवर समेत 72 हज़ार की नकदी पर किए हाथ साफ
( words)

विकासखंड इंदौरा के अंतर्गत ग्राम पंचायत मोहटली में दिनदहाड़े शातिरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। चोरों ने दिनदहाड़े एक घर से सोने के जेवर समेत 72 हज़ार रूपए की नकदी समेत घर के अन्य चीजों पर हाथ साफ किया है। पीड़ित स्वर्ण कुमार ने बताया कि दिनदहाड़े चोरों द्वारा उनके घर से सोने के जेवर समेत 72000 की नकदी चुरा ले गए। उन्होंने कहा कि इसके आलावा अन्य कीमती सामान भी चोर उड़ा ले गए। इस संदर्भ में थाना डमटाल के प्रभारी कल्याण सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि परिवार के सदस्यों के बयान के आधार पर अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।