इंदौरा के रजत ने कैट परीक्षा में हासिल किए 99.82 प्रतिशत अंक
( words)

पंचायत इंदौरा के रजत कटोच पुत्र जसवीर कटोच ने कैट परीक्षा में ऑल इंडिया लेवल पर 99.82 प्रतिशत अंक हासिल कर अपने गाँव व इलाके का नाम रोशन किया है। परीक्षा में पूरे भारत के 2 लाख 22 हजार छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया था, जिसमें रजत ने परीक्षा उत्तीर्ण कर 99.82 प्रतिशत अंक प्राप्त किये है। रजत के पिता राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला इंदौरा में कार्यरत है, तथा माता ग्रहणी है। रजत की बहन पीजी सर्जरी पीजीआई चंडीगढ़ में कर रही है। रजत ने अपनी पूरी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता व अध्यापकों को दिया है।