संगड़ाह के बड़ग में दुकानों मे लगी आग की चपेट में आने से बच गया इंद्र सिंह का परिवार
ग्रामीणों ने जेसीबी मशीन से शटर तोड़कर बुझाई आग
सिरमौर जिला के उपमंडल संगड़ाह के अंतर्गत आने वाले गांव बड़ग में दुकानों में लगी आग की चपेट में आने से इंद्र सिंह नामक दुकानदार का परिवार बाल-बाल बचा। इंद्र सिंह ने बताया कि गत रात्रि करीब साढ़े 10 बजे 3 मंजिला भवन की पहली मंजिल में दुकानों में आग लगने के बाद धुएं की दुर्गंध से उन्हें घटना का पता चला। वह खुद तो जैसे तैसे धुएं के बीच नीचे उतर गए, मगर परिवार के बाकी सदस्यों को जान बचाने के लिए छत पर चढ़ना पड़ा और दूसरी तरफ से जैसे-तैसे उन्हें सुरक्षित निकाला गया। क्षेत्र में आज तक करीब 60 किमी दूर जिला मुख्यालय नाहन से 1 बार भी दमकल विभाग का वाहन अथवा कर्मचारी आग बुझाने नहीं पहुंचे और केवल सीएम जैसे वीआईपी के प्रवास के दौरान उक्त लाल गाड़ी हेलीपैड पर पानी छिड़कती दिखती है। अन्य इलाकों की तरह यहां भी दमकल विभाग अथवा पुलिस प्रशासन से कोई मदद नहीं मिली। स्थानीय ग्रामीणों ने तुरंत जेसीबी मशीन से दोनों दुकानों के शटर तोड़ डाले। इसके बाद पीने के पानी की पाइप जोड़कर जान जोखिम में डालकर गांव वालों ने खुद ही आग बुझाई। सिविल उपमंडल संगडाह में कहीं भी दमकल स्टेशन न होने से हर साल अग्निकांड से लाखों और कई बार करोड़ों का नुकसान होता है।
दमकल विभाग से प्राप्त जानकारी के अनुसार वर्ष 2019 में हालांकि संगड़ाह में अग्नि चौकी के लिए प्रस्ताव भेजा गया था, मगर प्रदेश सरकार ने आज तक इसे मंजूरी नहीं दी। एसडीएम संगड़ाह सुनील कायथ ने बताया कि नायब तहसीलदार व पटवारी को भेजकर पीड़ित परिवार को 10,000 की फौरी राहत जारी की जा चुकी है। उन्होंने कहा कि औपचारिकताएं पूरी होने पर प्रदेश सरकार द्वारा निर्धारित राशि जारी की जाएगी।
