कांगड़ा : शरण कॉलेज में छात्राओं को दी लर्निंग एंड मोटीवेशन की जानकारी

तिलक राज। कांगड़ा
शरण कॉलेज ऑफ एजुकेशन फॉर वूमेन घुरकड़ी (कांगड़ा) में प्रिंसिपल डॉ. सुमन शर्मा की अध्यक्षता में अधिगम और अभिप्रेरणा विषय पर गेस्ट लेक्चर का आयोजन किया गया।, जिसमें इक्डोल में कार्यरत एजुकेशन डिपार्टमेंट के प्रो. डॉ. सुरेंद्र शर्मा ने मुख्यातिथि व मुख्यवक्ता के रूप में शिरकत की, जिसमें उन्होंने बीएड तथा डीएलएड की छात्राओं को लर्निंग और मोटिवेशन की सभी गतिविधियों से अवगत करवाया। उन्होंने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि आप देश का सुनहरा भविष्य हो इसलिए आपको अनुशासन में रहकर अपने कर्त्तव्यों का निर्वाह करना है। विश्व में गुरु का स्थान सर्वोपरि है, एक गुरु ही प्राणी मात्र का जीवन संवार सकता है। एक श्रेष्ठ गुरु ही स्वयं मशाल बनकर जग का अंधियारा दूर कर सकता है।
इसलिए अगर आप सफलता की सीढ़ियां चढ़ना चाहते हो, तो अपने भीतर पहले श्रेष्ठता व दूसरों के प्रति सम्मान की भावना लाओ, स्वयं को तथा औरों को अनुशासन व नैतिकता का पाठ पढ़ाओ, तभी कामयाबी हासिल होगी। इस मौके पर कॉलेज निदेशक शालिनी सैनी, स्कूल प्रिंसिपल आरती शर्मा व कॉलेज प्रिंसिपल डॉ. सुमन शर्मा ने कॉलेज पधारने पर उनका पुष्प-गुच्छ देकर स्वागत किया तथा छात्राओं का मार्गदर्शन करने के लिए डॉ. शर्मा का हार्दिक अभिनंदन किया। कॉलेज प्राचार्या डॉ. सुमन शर्मा ने उनका आभार व्यक्त करते हुए उनका धन्यवाद किया कि उन्होंने छोटे से आग्रह पर कॉलेज पधारकर छात्राओं को लर्निंग और मोटिवेशन की, जो महत्वपूर्ण जानकारी दी। छात्राओं के दिलों में जो अभिप्रेरणा और अनुशासन की लाे जगाई है, वो हमेशा बरकरार रहेगी।