रक्कड़ : ट्रैफिक नियमाें का पालन करना हम सब का नैतिक कर्त्तव्य-गुरदेव सिंह

विनायक ठाकुर । रक्कड़
पुलिस थाना रक्कड़ के अंतर्गत पड़ते महाऋषि विद्या मंदिर स्कूल में शनिवार को रक्कड़ थाना प्रभारी गुरदेव सिंह ने स्कूल के छात्रों को ट्रैफिक नियमों के संबंध में जागरुक किया। गुरदेव सिंह ने स्कूली बच्चों से अपील कि वह अपने परिजनों को शराब के नशे में गाड़ी न चलाने के बारे में बताएं, जिससे सड़क दुर्घटनाओं को रोका जा सके। साथ ही कहा कि बाइक चलाते समय हेलमेट का प्रयोग करने के साथ-साथ चाेपहिया वाहन चलाते समय भी हमेशा सीट बेल्ट लगाने के प्रति जागरूक किया गया। गुरदेव सिंह ने छात्र-छात्राओं को नशा से दूर रहने नशामुक्त जीवन जीने का संदेश भी दिया। साथ ही नशे से होने वाले नुकसान नुकसान के बारे में भी बताया गया।
उन्हाेंने कहा कि वर्तमान में बढ़ते साइबर अपराधों जैसे अंजान लिंक में क्लिक नहीं करने, टावर लगाने के नाम से होने वाले ठगी, ईनामी राशी जीतने के लालच से होने वाले ठगी, ओएलएक्स में होने वाले ठगी, करोड़पति बनने वाले लुभावाने ऑफर से होने वाली ठगी, सोशल मीडिया साइट्स में अंजान लोगों से दोस्ती नहीं करने, अपना मोबाईल-लैपटाप में पासवर्ड प्रोटेक्ट रखने, प्रोफाईल आईडी लॉक करके रखने आदि साइबर अपराधों की विस्तृत जानकारी दी। साथ ही दाेपहिया वाहन में तीन सवारी बैठाकर वाहन नहीं चलाने, यातायात संकेतों का पालन करने, हेलमेट पहन कर वाहन चलाने, बिना लाईसेंस वाहन नहीं चलाने की भी जानकारी दी। नशे से संबंधित जानकारी के साथ बढ़ते साइबर अपराधों से सचेत रहने, यातायात नियमों का पालन करने की जानकारी अपने मित्रों एवं भाई-बहनों से भी साझा कर उन्हें भी जागरूक करने की अपील की गई।