देहरा : करियाड़ा बह्ममण कुलदेवी मंदिर में आयोजित हुआ जागरण

विनायक ठाकुर । देहरा
जिला कागड़ा के गांव नौशहरा से आई जय अंबे जागरण पार्टी के गायक रविंद्र कुमार व अशोक शर्मा आदि कलाकारों ने देवी- देवताओं की भव्य झाकियों के साथ पहाडी, पंजाबी, हिन्दी व हरियाणवी तर्ज पर भेंटों की ऐसी झड़ी लगाई कि पंडाल में बैठे तमाम भक्त उसकी गायकी के मूरीद हो गए। इसके पश्चात हिमाचली गायक रविंद्र कुमार ने गणेश बंदना के साथ जागरण की शुरुआत की और उसके पश्चात 'कलम दबात हथ तेरे की चगें मेरे लेख लिखियो', 'सुण बो पहाडी भक्ता जांदां ह कुण दिया रस्ता', 'मेले जाणा कालका दे', 'मेरा भोला है भन्डारी', 'कम बंदेयां तेरे मूकणे नई' व 'श्यामा तू अपणा न बणिया में रिया तेरे भरोसे ते' आदि महामाई की पहाड़ी नॉन स्टाप भेंटों पर ऐसा समा बाधां की कार्यक्रम में पहुचें भक्त भी थिरकने को मजबूर हो गए। वहीं, कार्यक्रम के अतं में जय अंबे जागरण पार्टी के मास्टर अशोक कुमार शर्मा ने अपनी स्वरलैहरियों से मां तारा रानी की कथा सुनाकर पडांल मे बैठे तमाम भक्तो को मन्त्रमुग्ध कर दिया।