मां शुलिनी देवी सेवा मंडल सोलन द्वारा जागरण आयोजित
( words)

मां शुलिनी देवी सेवा मंडल सोलन द्वारा आयोजित जागरण में माता की ज्योती जवाला जी से सोलन लाई गई जागरण में भारी बरसात से पंडाल में पानी ही पानी होने के बाद भी भक्तो का उत्साह कम नही हुआ और केवल ढोल की थाप पर बिना माईक बीना मयुजिक के भक्त लगातार माता का गुणगान बारिश में भी करते रहे। बड़ी संख्या में महिलाओ, युवतियों - युवकों ने माता के भजन गाए और मस्ती मे जमकर नाच किया। इसमें भक्तो के साथ लवली मान एण्ड पार्टी ने दिया। बरसात रूकने के बाद मे मान ने चलो बुलावा आया है, भोले की बरात, बाबा बालक नाथ का भजन मैं बन जाऊ मोर व हारे का तु है सहारा बाबा श्याम हमारा जैसे भजनो पर उपस्थित जन समूह को नाचने पर मजबूर कर दिया।