जयसिंहपुर : दिल्ली में कांगडा व चंबा क्षेत्र के सासंद किशन कपूर से मुलाकात करते अमन राणा।
( words)

फर्स्ट वर्डिक्ट। जयसिंहपुर
भारतीय जनता पार्टी के युवा मोर्चा व जिला महामंत्री अमन राणा ने बताया कि हमनें विकास कार्य के जो भी विषय उनके समक्ष रखा उन्होंने विश्वाश दिलाया कि बहुत जल्दी इन कार्यो को अमल मे लाया जायागा। वही अमन राणा ने बताया कि गांव टटेहल को अगले वर्ष सांसद आदर्श ग्राम योजना मैं डाला जाएगा। वही सांसद किशन कपूर ने विश्वास दिलाया है कि आपके क्षेत्र को आने वाले समय में विकास के लिए अलग से आर्थिक पैकेज का बजट भी दिया जाएगा। अमन राणा ने सांसद किशन कपूर का दिल की गहराइयों से आभार ब्यक्त किया।