जयसिंहपुर: 16 अप्रैल को होगी सकोह में बड़ी माली

जयसिंहपुर: हर वर्ष की भांति इस बार भी बैसाखी छींज मेला सकोह माता काली मंदिर के साथ बड़े हर्षोउल्लास के साथ मनाया जा रहा है। 12 अप्रैल को माता काली की झांकी निकाली जाएगी। 13 अप्रैल को वालीबॉल प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्यातिथि रमेश चंद शुक्ला जो कि रिटायर्ड मूल चंद हॉस्पिटल दिल्ली के द्वारा किया जाएगा। और 14 अप्रैल को वॉलीबॉल प्रतियोगिता के समापन पर मुख्याथिति सरवन सिंह रिटायर्ड स्टेड बैंक ऑफ इंडिया गंदड़ होंगे जो कि वॉलीबॉल विजेता व उपविजेता को सम्मानित करेंगे।15 अप्रैल को 18 साल तक की कुश्ती करवाई जाएगी। जिसमें मुख्यातिथि महेश चंद कटोक अंद्राना डारेक्टर पारस पब्लिक स्कूल भवारना होंगे। 16 अप्रैल को बड़ी माली का आयोजन होगा। जिसमें मुख्याथिति कपिल सपहिया होंगे, बैसाखी मेला छींज कमेटी के प्रधान अजय शर्मा, उप प्रधान सुमित कुमार ने बताया कि विजेता पहलवान 21 हजार और उप विजेता को 16 हजार रूपये मुख्याथिति भेंट करेंगे।