जयसिंहपुर: राजतिलक के साथ संपन्न हुई नन्हे नन्हे बच्चों की रामलीला
( words)
जयसिंहपुर/नरेंदर डोगरा: रविवार को मोटिवेशन फिटनेस क्लब लंबागांव ने बाबा कोड़गिर मंदिर में आयोजित नन्हे नन्हे बच्चों रामलीला का समापन हो गया,जिसमें बतौर मुख्याथिति अमित पठानिया नें दीप जलाकर रामलीला का शुभारंभ किया गया व मुख्याथिति को शॉल देकर सम्मानित किया। इसके पश्चात रामलीला आरंभ की और अंत में राज्याभिषेक के बाद प्रभु राम की आरती व मिष्ठान वितरण किया। सबसे अच्छी बात यह थी कि प्रभु राम की लीला में जो भी बच्चों ने अभिनय किया उनकी उमर 12 साल से नीचे थी। इस दौरान कमेटी के पदाधिकारी समेत कई लोग मौजूद रहे।