कुनिहार: बीएल स्कूल में धूमधाम से मनाया जन्माष्टमी पर्व

बीएल सेंट्रल पब्लिक वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कुुनिहार में जन्माष्टमी पर्व बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया। इस समारोह में प्रधानाचार्य पुरुषोत्तम लाल व मुख्याध्यापिका सुषमा शर्मा ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। मुख्यातिथि ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की। इस पर्व में विद्यालय के नौनिहालों द्वारा भगवान कृष्ण, राधा रानी और गोकुल की गोपियां व ग्वाले बनकर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। प्रधानाचार्य ने बताया कि नर्सरी से पांचवीं कक्षा तक के नौनिहालों ने राधा कृष्ण के वेशभूषा में उनके भजनों पर नृत्य किया और सबका मन मोह लिया। विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष व अध्यापक अभिभावक संघ के अध्यक्ष ने भी सभी बच्चों, अध्यापकों और अभिभावकों को जन्माष्टमी की बधाई दी। इस अवसर पर सभी अध्यापक वर्ग व बच्चे मौजूद रहे। कार्यक्रम के अंत में सभी बच्चों को फल बांटे गये।