जसवां-परागपुर : 11 केवी गरली फीडर में 30 दिसम्बर को विद्युत आपुर्ति रहेगी बाधित
( words)

विनायक ठाकुर । जसवां-परागपुर
11 केवी गरली फीडर कि जरूरी रखरखाव हेतु 30 दिसंबर काे विद्युत आपूर्ति सुबह 10 बजे से दोपहर एक बजे तक बाधित रहेंगी, जिसके अंतर्गत आने वाले गाय बणी, गरली, सेहरी, मुहीं अथवा आस-पास वाले क्षेत्रों में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी। यह जानकारी ई. तिरलोक मतलोटिया विद्युत उपमंडल प्रागपुर ने दी और जनता से सहयोग कि अपील कि जाती है।