जसवां:परागपुर : पूर्व मंत्री बिक्रम ठाकुर ने जसवां प्रागपुर विधानसभा को क्षेत्रवाद के रूप में बाँटा: मनकोटिया

पूर्व मंत्री बिक्रम ठाकुर ने जसवां प्रागपुर विधानसभा को क्षेत्रवाद के रूप में बाँट रहे हैं। ये बात कोटला बेहड़ तथा रक्कड़ में खोले गए एसडीएम कार्यालयों की अधिसूचना रद्द होने पर पूर्व मंत्री बिक्रम ठाकुर द्वारा किये गए विरोध प्रदर्शन को लेकर पूर्व कर्मचारी एवं कामगार कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष सुरिन्द्र मनकोटिया ने कही। उन्होंने कहा कि बिना बजट के खोले गए ये कार्यालय महज एक चुनावी स्टंट थे। यदि बिक्रम ठाकुर वास्तव में इन कार्यालयों को खोलना चाहते तो उनके पास पांच साल का अर्सा था। जिस दौरान बजट के साथ वे इन कार्यालयों को खोल सकते थे। मगर इन कार्यालयों को खोल कर लोगों को भ्रमित किया गया। उन्होंने कहा कि पूर्व मंत्री द्वारा वर्तमान मुख्यमंत्री के लिए लगवाए गए अशोभनीय नारे बेहद दुर्भाग्यपूर्ण हैं। जिसके लिए उन्हें माफ़ी मांगनी चाहिए। मनकोटिया ने बिक्रम ठाकुर के वक्तव्य का उपहास उड़ाते हुए सवाल दागे कि जब रक्कड़ और कोटला में एसडीएम बैठे ही नहीं, स्टाफ तैनात ही नहीं हुआ, पोस्ट सैंक्शन ही नहीं हुई। बजट का प्रोविजन ही नहीं हुआ, देहरा से रिकार्ड ही नहीं आया, इतना ही नहीं एक चौकीदार तक नहीं लगाया तो फिर बंद क्या हुआ? मनकोटिया ने जसवां प्रागपुर की जनता को आश्वस्त किया कि शीघ्र ही गुण-दोष के आधार पर, जनता से सलाह मशवरा करके, बुद्धिमान व्यक्तियों से सलाह लेकर सिर्फ यही कार्यालय नहीं खुलेंगे बल्कि और बहुत से विकास के कार्य होंगे और जो विकास का रथ पिछले 5 साल रूका रहा, वह अब मुख्यमंत्री सुखविन्द्र सिंह सुक्खु की रेहनुमाई में गति पकड़ेगा।