जसवां:परागपुर-परागपुर स्कूल बाल को समर्पित किया भव्य मंच
( words)

राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला परागपुर में अनिल कुमार आईपीएस एडीजीपी तेलंगाना द्वारा एक भव्य मंच अपनी स्वर्गीय माता जी शिब्बो देवी (सेवानिवृत शिक्षिका ) की याद में स्कूल को समर्पित किया | इस अवसर पर उन्होंने अपने परिवार सहित उपस्थित रह कर अपनी पुरानी यादों को ताज़ा किया और बच्चों को अपने प्रेरणादायक भाषण के द्वारा मेहनत करके आगे बढ़ने की सीख दी। इस अवसर पर उनकी धर्मपत्नी अमिता कुमारी, उनके बड़े भाई गुरुचरण व उनकी धर्मपत्नी सुखविंदर तथा परिवार के समस्त गणमान्य प्रभुत्व उपस्थित रहे। अंत में प्रधानाचार्य सीमा कौशल तथा एसएमसी प्रधान सुनील चौहान व अन्य स्टाफ सदस्यों ने मुख्य अतिथि महोदय को एक म्मृति चिन्ह देकर धन्यवाद किया।