जसवां-परागपुर- समनोली बाईपास रेही स्थित झुग्गियों में लगी भीषण आग

विनायक ठाकुर । जसवां-परागपुर
जसवां-परागपुर के तहत समनोली बाईपास पर रेही के पास स्थित झुग्गियों में देर रात भयंकर आग लग गई। आग इतनी भयंकर थी कि कुछ मिनटों में ही फैल गई। हालांकि गनीमत यह रही कि इन झुग्गियों के अंदर कोई भी प्रवासी नहीं था। यह झुंगियां पिछले काफी समय से खाली थीं। गंगोट पंचायत के उपप्रधान सौरव पराशर ने आग लगने की सूचना फायर ब्रिगेड को दी, जिसके बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ी कुछ मिनटों में वहां पर पहुंची और फायर ब्रिगेड कर्मी आग बुझाने में जुट गए। फायर ब्रिगेड कर्मियों को आग बुझाने में कड़ी मशक्कत का सामना करना पड़ा।
हालांकि कुछ समय के बाद आग पर काबू पा लिया गया। अगर आग पर काबू नहीं पाया जाता, तो लाखों रुपए का नुकसान हो सकता था। क्योंकि जिस स्थान पर आग लगी थी, उसके साथ लगते भवनों में आग लग जाती, तो यहां काफी नुकसान हो सकता था। वहीं, फायर ब्रिगेड पोस्ट इंचार्ज शंकर दास ने बताया की गंगोट पंचायत के उपप्रधान की सूचना मिलने पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी को घटना स्थल पर भेजा और लाखों रुपए की संपत्ति को जलने से बचाया गया।