जसवां-प्रागपुर: 14 अप्रैल को मनाई जाएगी डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जयंती
( words)

हिमाचल प्रदेश से गुरु रविदास महासभा द्वारा अंबेडकर जयंती का कार्यक्रम 14 तारीख को अंबेडकर भवन दयाल नजदीक सरकारी आईटीआई नेहरन पुखर में मनाया जाएगा। कार्यक्रम में विशेष तौर पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा और डॉक्टर भीमराव अंबेडकर मेधावी छात्रवृत्ति योजना के तहत 13 वर्ष से कम और 13 वर्ष से अधिक उम्र के विद्यार्थियों की परीक्षा 9बजे से 11 बजे तक ली जाएगी। उसी दिन उन्हें छात्रवृत्ति एवं प्रथम द्वितीय तृतीय एवं संवेदना पुरस्कार वितरित किए जाएंगे। साथ की डॉ भीमराव अंबेडकर जी के जीवन पर प्रकाश डालने के लिए डॉक्टर विजय विद्यार्थी एवं उसकी टीम उपस्थिति रहेगी। यह जानकारी हिमाचल प्रदेश गुरु रविदास महासभा के प्रधान राकेश भाटिया ने दी।