ज्वालामुखी पुलिस ने डोल सपड़ी मार्ग में व्यक्ति से पकड़ा 3.42 ग्राम चिट्टा
( words)

विनायक ठाकुर । ज्वालामुखी
पुलिस थाना ज्वालामुखी के अंतर्गत देर रात पुलिस ने गश्त के दौरान डोल-सपड़ी सड़क मार्ग पर वीपीओ मुहल, तहसील देहरा निवासी एक युवक के कब्जे से 3.42 ग्राम हीरोइन, चिट्टा बरामद किया है। आरोपी की पहचान भाग सिंह पुत्र देशराज के रूप में हुई है। बरहाल उक्त आरोपी के खिलाफ ज्वालामुखी थाना में मामला दर्ज कर लिया गया हैं। मामले की पुष्टि करते हुए थाना प्रभारी ओपी ठाकुर ने कहा कि पुलिस ने उक्त आरोपी को हिरासत में ले लिया है, जिसे आज कोर्ट मे पेश किया गया।