दाड़लाघाट में हुई देवभूमि क्षत्रिय संगठन एवं सवर्ण मोर्चा की संयुक्त बैठक

देवभूमि क्षत्रिय संगठन एवं सवर्ण मोर्चा की संयुक्त बैठक दाड़लाघाट में हुई। बैठक की अध्यक्षता मंडलाध्यक्ष अर्की सवर्ण मोर्चा चमन शर्मा ने की। बैठक में आगामी 9 मई को सिरमौर जिला मुख्यालय नाहन में महाराणा प्रताप जयंती के अवसर पर स्वर्ण महासम्मेलन के आयोजन को सफल बनाने को लेकर विचार-विमर्श किया गया।
देवभूमि क्षत्रिय संगठन के प्रदेश सचिव जयदेव सिंह ठाकुर ने बताया कि नाहन चौगान में आयोजित होने वाले इस महासम्मेलन में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू को आमंत्रित किया है। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश की सभी राजपूत, ब्राह्मण व वैश्य सभाओं को आमंत्रित किया जा रहा है। देवभूमि क्षत्रिय संगठन द्वारा महासम्मेलन में बाहरी राज्यों से भी सवर्ण समाज के नेताओं को आमंत्रित किया जा रहा है। बैठक में मौजूद सदस्यों ने महासम्मेलन को लेकर अपने सुझाव रखे। इस अवसर पर मदन ठाकुर, कृष्ण चंद्र भट्टी, पालु, पप्पू, चमन शर्मा, भूपेंद्र सेन, हंसराज, दिनेश, जयदेव सिंह ठाकुर सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे।