ज्वालामुखी:गुम्मर पँचायत ने सम्मानित किए कोरोना योद्धा

ज्वालामुखी विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत गुम्मर के पंचायत परिसर में बुधवार को प्रधान शिमला देवी एवम उप-प्रधान कस्तूरी लाल द्वारा कोरोना योद्धाओं को इस महामारी में उत्कृष्ट एवम अच्छा कार्य करने के लिए सम्मानित किया गया। इस दौरान स्थानीय आशा वर्कर रंजना कुमारी,रमेश कुमारी,रीना देवी एवम मेडिकल स्टाफ में तैनात कर्मचारी शेफाली शर्मा को हार,माता की चुनरी एवम स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। साथ ही पँचायत प्रतिनिधियों ने समस्त कोरोना योद्धाओं की तारीफ करते हुए कहा कि गांव गुम्मर पंचायत और इन कोरोना योद्धाओं के प्रयासो से ही कोरोना मुक्त हो पाया है। प्रधान शिमला देवी ने सभी से निवेदन किया है कि इन कोरोना योद्धाओं का सम्मान करें और इनका साथ दें जिन्होंने इस महामारी में अपना घर छोड़ के लोगो के घर-घर जाके उनकी रक्षा की है।