ज्वालामुखी: खुंडिया की प्रियंका अब राज्य स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में दिखाएगी दमखम
( words)

खुंडिया में स्थित हिमाचल ताइक्वांडो अकादमी की प्रियंका अब राज्य स्तरीय गेम्स में अपना दमखम दिखाएगी। यह प्रतियोगिता 27 से 30 अक्तूबर तक कांगड़ा जिला के रैत में आयोजित की जाएगी। प्रियंका हिमाचल ताइक्वांडो अकादमी के संचालक सुनील कुमार और कोच मीना कुमारी के पास पिछले 3 साल से ताइक्वांडो की ट्रेनिंग ले रही है। प्रियंका खुंडिया के छोटे से गांव मझंलाहड की रहने वाली है।
बता दें कि अगस्त में हुई स्कूल गेम्स में उसने जिला स्तरीय में ताइक्वांडो गेम में गोल्ड मेडल जीत कर राज्य स्तरीय गेम्स में जगह बनायी थी।