ज्वालामुखी : पुलिस ने की बरामद पांच बोतल देसी शराब
( words)

विनायक ठाकुर/ज्वालामुखी
पुलिस थाना ज्वालामुखी के अंतर्गत पड़ते वार्ड - सात बोहन डाकघर व तहसील ज्वालामुखी निवासी व्यक्ति के कब्जे से पांच बोतल देसी शराब मार्का सन्तरा बरामद की है। पुलिस ने मौके पर कार्यवाही करते हुए उक्त व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले की पुष्टि डीएसपी ज्वालामुखी चंद्रपाल ने बताया पुलिस ने नशे के सौदागरों से सख्ती से निपट रही है।नशे के कारोबारियों को किसी भी सूरत में बक्शा नहीं जाएगा।