ज्वालामुखी: हिम गायकी कार्यक्रम में विजयी हुए वृतिका एवं अथर्व
( words)
ज्वालामुखी विधानसभा में गुरुवार को जय ज्वाला मां प्रोडक्शन के प्रबंध निदेशक एवं गायक सौरव शर्मा द्वारा कार्यक्रम हिम गायकी का ऑनलाइन आयोजन किया गया। जिसमें लगभग 20 बच्चों ने भाग लिया। वहीं जानकारी देते हुए सौरव शर्मा ने बताया कि इस कंपटीशन को दो भागों में करवाया गया है। जिसमें सीनियर एवं जूनियर के बीच में अलग-अलग कंपटीशन हुआ। वहीं जूनियर कैटेगरी में पहले स्थान पर वृतिका मेहरा व सीनियर कैटेगरी में अर्थव सूद विजय हुए हैं। जिन्हें जय ज्वाला प्रोडक्शन के प्रबंध निदेशक के सौजन्य से स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित भी किया गया। सौरव शर्मा ने बताया कि आगे भी ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। जिससे बच्चों का मनोबल यूं ही बढ़ता रहे।
