ज्वालामुखी के अर्जुन शर्मा ने आलराउंडर परफार्मेंस से बनाई रणजी टी-20 में जगह

विनायक ठाकुर । ज्वालामुखी
हिमाचल के किक्रेट आलराउंडर खिलाड़ी ने सर्विसिज़ की टीम से खेलते हुए 2022-23 के रणजी मुश्ताक अली टी-20 ट्राफी और विजय हजारे रणजी ट्राफी में इस सीज़न में शानदार प्रदर्शन करके देश व प्रदेश में विश्व प्रसिद्ध शक्तिपीठ ज्वालामुखी नगरी में जन्मे अर्जुन शर्मा ने अपनी काबिलियत का लौहा मनवाया है। इस युवा लेफ्ट आर्म स्पिनर लेफ्ट हैंड बैटसमैन अर्जुन ने वर्ष 2022-23 में अपनी आलराउंडर परफार्मेंस से सबको चौंका दिया। इस सीज़न के टूर्नामेंट की परफार्मेंस की, तो अर्जुन ने अपना बेहतरीन खेल दिखाते हुए मुश्ताक अली रणजी टी-20 ट्राफी के सीज़न में 7 मैच खेले, जिसमें 8 विकेट लिए और 48 रन बनाए। विजय हजारे रणजी ट्राफी सीज़न में 3 मैच खेलते हुए 3 विकेट हासिल किए, बल्ले से 133 रन बनाए।
वहीं ज्वालामुखी में क्रिकेटर अर्जुन शर्मा की रणजी सीज़न में बेहतरीन परफार्मेंस से दोस्तों व रिश्तेदारों में खुशी की लहर है। अर्जुन के पिता बोले बेहतरीन परफार्मेंस पर है। गर्व पिता पूर्व क्रिकेटर कोच प्रवीन शर्मा(पिन्नू) से इस बारे में जानकारी ली गई, तो उन्होने बताया कि अर्जुन वर्ष 2006 में 10 साल की उम्र में हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एकेडमी धर्मशाला के लिए चुना गया। 2010-11 में नेशनल खेलते हुए अंडर-16,19,23 मुश्ताक अली टी-20 वर्ष 2017-18 हिमाचल से खेलते रहे। 2017-18 में हिमाचल से खेलता रहा। सर्विसिज़ की टीम से 2018-19 से 2022-23 तक अपना प्रदर्शन कर रहें है। इस सीज़न में बेहतरीन परफार्मेंस पर गर्व है कि उन्होंने क्षेत्र व प्रदेश का नाम देश में राेशन किया है।