ज्वालामुखी : डीएवी भड़ोली स्कूल में धूमधाम से मनाया कलास कन्सर्ट-संस्कार

विनायक ठाकुर। ज्वालामुखी
डीएवी भडोली स्कूल में प्रधानाचार्य सुरजीत कुमार राणा की अध्यक्षता में क्लास कंसर्ट कक्षा तीसरी और चौथी के लिए संस्कार का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में एसडीएम नादौन विजय कुमार ने दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का विधिवत शुभांरभ किया। विद्यालय के वाइस चेयरमैन डॉ. ओपी सौंधी डीएवी बनखंडी के प्रिंसिपल सुभाष शर्मा विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। वेलकम कमेटी द्वारा आए हुए अभिभावकों का तिलक लगाकर स्वागत किया गया। प्रधानाचार्य ने पुष्पगुच्छ देकर मुख्य अतिथि का स्वागत किया और उन्हें टोपी, शाॅल व स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया। कार्यक्रम में नन्हे-मुन्ने बच्चों द्वारा मां ओ मेरी मां, रैंप शो, नन्ना मुन्ना राही हूं, मेरा जूता है जापानी यह पतलून हिंदुस्तानी सर पर लाल टोपी रूसी फिर भी दिल है हिंदुस्तानी, देश रंगीला, जय जय कारा, ऑल इज वेल, रंग दे बसंती चोला व झांसी की रानी मनमोहक प्रस्तुतियां ने सभी अतिथियों का मन मोह लिया, जिसे देखकर सभी का मन खुशी से झूम उठा।
मुख्यातिथि ने बच्चों के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि समय व अच्छे संस्कार एक गुणवान बालक का निर्माण करते हैं, बच्चों में बचपन से ही देश प्रेम, भाईचारे की भावना, ईश्वर भक्ति, अनुशासन में रहना, ऐसे गुणों को विकसित करना चाहिए, जिससे वे सभ्य नागरिक बन सकें। इस तरह की गतिविधियों में भाग लेकर बच्चों में आत्मविश्वास बढ़ता है और उनका सर्वांगीण विकास भी होता है। मुख्यातिथि द्वारा विद्यालय के मेधावी छात्रों को सम्मानित किया गया, जिन्होंने सीबीएसई बोर्ड 2019-20 में अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन देकर 90 फीसदी से अधिक अंक प्राप्त किए जिनमें उत्कर्ष डोगरा, निशांत पराशर सुमेधा डोगरा, अभिषेक, सृजल कौंडल, ईशा शर्मा, तानिया, साची शर्मा, आर्यन शर्मा रहे। वर्ष भर में आयोजित विभिन्न गतिविधियों में अव्वल रहे बच्चों में सरगम ठाकुर, सानिध्य कपूर को भी सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्य महोदय ने मुख्यातिथि, अभिभावकों तथा विशेष अतिथिगणों का धन्यवाद किया।