कंडाघाट : सायरी पेंशनर एसोसिएशन द्वारा वार्षिक समारोह का हुआ आयोजन

आज सोलन जिला के कंडाघाट सब डिवीजन के सायरी गांव में सायरी पेंशनर एसोसिएशन द्वारा वार्षिक समारोह एवं स्थापना दिवस का आयोजन किया गया। इसकी अध्यक्षता पेंशनर एसोसिएशन के अध्यक्ष जीतराम शर्मा ने की । इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शिमला संसदीय क्षेत्र के सांसद सुरेश कश्यप मौजूद रहे जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में भाजपा के वरिष्ठ नेता डॉ राजेश कश्यप ने हिस्सा लिया। सांसद सुरेश कश्यप ने अपने संबोधन में कहा कि पेंशनर्स समाज का एक मजबूत अंग है। उन्होंने ख़ुशी जताते हुए कहा कि आज पेंशनर्स का सरकार के साथ बेहतरीन तालमेल स्थापित है।
उन्होंने कहा कि सांसद सुरेश कश्यप ने अपने सांसद निधि से इस संस्था के लिए कम्युनिटी हॉल बनाने के लिए 2 लाख रुपए देने की घोषणा की और साथ ही आश्वासन दिया कि पेंशनर्स के हर समस्या का हल किया जायेगा। इस दौरान सायरी और आस पास की पंचायतों से लोग भी उपस्थित रहे।