धर्मशाला में 28 जनवरी से हाेगी कांगड़ा बैडमिंटन वेटरन जिला स्तरीय प्रतियोगिता

पंकज सिंगटा। धर्मशाला
जिला कांगड़ा बैडमिंटन संघ की बैठक धर्मशाला में आयोजित की गई। इस बैठक की अध्यक्षता जिला कांगड़ा बैडमिंटन के अध्यक्ष सुनील मनोचा ने की। बैठक में निर्णय लिया गया कि जिला कांगड़ा वेटरन बैडमिंटन प्रतियोगिता जनवरी महीने में आयोजित की जाएगी। संघ के महासचिव विलास हंस ने बताया कि जिला स्तरीय वेटरन प्रतियोगिता 28 एवं 29 जनवरी को इंडोर स्टेडियम धर्मशाला में आयोजित की जाएगी। इस प्रतियोगिता में 35 आयु वर्ग के, 40 आयु वर्ग के, 45 आयु वर्ग के, 50 आयु वर्ग के, 55 आयु वर्ग के, 60 आयु वर्ग के, 65 आयु वर्ग के, 70 आयु वर्ग के एकल एवं युगल मुकाबलों खेले जाएंगे, जो इस प्रतियोगिता में विजेता एवं उपविजेता रहेगा, वह आने वाले समय में जिला कांगड़ा से राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेगा। इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए प्रतिभागियों को ऑनलाइन पंजीकरण करना होगा, जिसके लिए पंजीकरण का लिंक 5 जनवरी से शुरू किया जाएगा तथा 25 जनवरी तक किया जाएगा। इस बैठक में विशेष रूप से विशाल मिश्रा, सर्व चंद धीमान, आरसी कटोच, संदीप ढींगरा, पंकज चड्डा व करम चंद राठौर उपस्थित रहे।