अभिलाषी कॉलेज ऑफ फार्मेसी नेरचौक के प्रधानाचार्य डॉ भूपेंद्र सिंह ने हासिल की ये बड़ी उपलब्धि
( words)

अभिलाषी कालेज ऑफ फार्मेसी नेरचौक के प्रधानाचार्य डा. भूपेद्रं सिंह और उनकी टीम ने आरसेनिक टेस्ट उपकरण का डिजाइन पेटेंट करवाने की उपलब्धि हासिल की है। डा. भूपेद्रं सिंह ने यह उपलब्धि क्वांटम यूनिवर्सिटी और एसजीआरआर यूनिवर्सिटी देहरादून के डा. प्रवीण और डा. मीनू के साथ कार्य करते हुए हासिल की है। डा.भूपेद्रं सिंह ने बताया कि इससे रिसर्च के क्षेत्र मे फायदा मिलेगा। उन्होने बताया कि यह पेटेंट शीघ्र ही व्यबसायिक उपयोग के लिए ऑद्योगिक क्षेत्र को दिया जाऐगा ताकि छात्रों और शिक्षकों के लिए यह उपयोगी साबित हो। इस उपलब्धि के लिए अभिलाषी ग्रुप के अध्यक्ष डा.आर के अभिलाषी, एमडी डा. ललित अभिलाषी और सचिव नरेद्रं कुमार ने डा. भूपेद्रं सिंह और उनकी टीम को बधाई दी है।