कांगड़ा: डीएवी भड़ोली के छात्रों द्वारा मनाया गया राष्ट्रीय एकता दिवस
( words)
डीएवी भड़ोली स्कूल में राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय के बच्चों ने उत्साह पूर्वक बढ़-चढ़कर भाग लिया। इस अवसर पर विद्यालय के एनसीसी वॉलिंटियर सिमरन ने बच्चों को शपथ दिलवाई। प्रधानाचार्य सुरजीत कुमार राणा ने सरदार वल्लभभाई पटेल के जीवन से संबंधित विशेष घटनाओं को बच्चों के साथ साझा किया तथा अध्यापकों को और बच्चों को मिलकर रहने, अपने देश के प्रति प्यार करने तथा भाईचारे की भावना को विकसित करने के लिए प्रेरित किया।
